रायगढ़। वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही 12वीं की छात्रा की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा को हार्ट अटैक आया था। घटना सोमवार को उस समय हुई, जब छात्रा श्रेया गबेल 17 वर्ष हॉस्टल के बाथरूम में नहाने गई थी। काफी देर तक जब बाथरूम से बाहर नहीं आई तो सहेलियों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई। सहेलियों ने बाथरूम में जाकर देखा तो श्रेया बेहोश पड़ी थी।
सहेलियों ने तत्काल स्कूल प्रबंधन को सूचना दी और छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। छात्रा के परिजनों को इसकी सूचना मिलने के बाद वे रायगढ़ पहुंचे। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई सूचना दिए बिना छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के बिना ही घर भेज दिया गया।
जूटमिल पुलिस ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा पुलिस को सूचना दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बिना छात्रा की मौत की वजह का सही पता नहीं चल पाया है। स्कूल प्रबंधन ने जानकारी दी है कि छात्रा की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है, हालांकि इस दावे की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगी।
पुलिस और प्रशासन से जांच की मांग- मृतक छात्रा जांजगीर-चांपा जिले के एक गांव की रहने वाली थी और रायगढ़ के वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। छात्रा की आकस्मिक मौत ने स्कूल प्रशासन और हॉस्टल के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से घटना की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।