Home » मकान के अंदर अचानक हुआ बड़ा धमाका, छत की उड़े परखच्चे
रायगढ़

मकान के अंदर अचानक हुआ बड़ा धमाका, छत की उड़े परखच्चे

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेंगारी में एक बड़ी घटना सामने आई है। एक मकान के अंदर अचानक एक बड़ा धमाका हुआ है। धमके साथ ही छत के परखच्चे उड़ गए। तेज आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई। धमाके की गूंज दूर तक सुनाई दी।मिली जानकारी अनुसार एक किराए के मकान में कुछ लोग रहते हैं। सुबह लगभग 8 बजे मकान में तेज आवाज के साथ अचानक बड़ा धमाका हुआ। मकान में रहने वाले योगेश्वर पटेल व राजू यादव और गांव के कृष्णा यादव के घायल होने की जानकारी मिली है। राजू यादव टीआरएन एनर्जी के श्रीनू कंपनी में काम करता है।  योगेश्वर पटेल को गंभीर चोट लगी है, जिसे उपचार के लिए घरघोड़ा चिकित्सालय लाया गया है।घायलों में 2 को जिला अस्पताल और एक अन्य को रायपुर रिफर किया गया। धमाका बारूद से हुआ या फिर किसी बम से इसकी जांच घरघोड़ा पुलिस कर रही है।

Search

Archives