रायगढ़। सूने मकान से लैपटाॅप चोरी के मामले में घरघोड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को पकड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा थानांतर्गत ग्राम टेरम निवासी महेश राम सिदार ने लैपटाॅप चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टेरम निवारी शिवम चैहान 21 वर्ष चोरी का लैपटाॅप बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए आरोपी शिवम व विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा। पूछताछ में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
