Home » वन विभाग की सफलता : चट्टानों के बीच फंसे बेबी एलीफेंट का सफल रेस्क्यू कर मां से मिलाया
रायगढ़

वन विभाग की सफलता : चट्टानों के बीच फंसे बेबी एलीफेंट का सफल रेस्क्यू कर मां से मिलाया

रायगढ़। धर्मजयगढ़ वन मंडल के ज़माबीरा बीट, रेंज बाकारूमा में एक भावुक करने वाली घटना सामने आई। चट्टानों के बीच से बहते नाला में फंसे हाथी के बच्चे (कलभ) को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसकी मां से भी मिलाया गया। इस पूरे अभियान में वन विभाग की टीम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपने अथक प्रयासों से यह सफलता प्राप्त की।

वन विभाग को सूचना मिली थी कि जंगल से हाथी के चिंघाड़ने की आवाजें आ रही हैं, जिससे अंदाजा लगाया गया कि कोई हाथी संकट में हो सकता है। जब टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि एक गजशावक बीच गड्डे में फंसा हुआ है। लगभग 9 घंटे के प्रयासों से टीम ने सावधानीपूर्वक शावक को बाहर निकाल लिया।

Search

Archives