Home » सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
छत्तीसगढ़ रायगढ़

सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

रायगढ़। जिले की पुलिस ने सूने मकान से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक अपचारी बालक सहित तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। आरोपियों ने चोरी किये गए सामानों को एक खेत में छिपाकर रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में अभी एक आरोपी फरार है।

मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के पतरापारा निवासी महावीर प्रसाद ने 24 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उनके सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर की आलमारी से सोने का सिक्का, जेवरात जिसमें बाली, मंगलसूत्र, कंगन आदि शामिल हैं और नकदी लगभग 45 हजार रुपये समेत कुल 2 लाख 80 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली।

रिपोर्टकर्ता ने पुलिस को बताया कि वे 08 सितंबर को अपनी नतनीन का जन्मदिन मनाने राजनांदगांव गए थे और 24 सितंबर की शाम जब वे घर लौटे, तब चोरी की जानकारी हुई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी और थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली।

पुलिस ने मामले में जांच शुरू की धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ने सक्रिय मुखबिरों से जानकारी जुटाकर थाना क्षेत्र के संदिग्धों और पूर्व के अपराधियों से पूछताछ की। इसी क्रम में आदतन अपराधी सागर सारथी उर्फ चेमे 21 वर्ष, निवासी तुर्रापारा को हिरासत में लिया गया। कड़ी पूछताछ के बाद सागर ने अपने साथियों, रोहन सारथी उर्फ विपुल सारथी उम्र 18.6 वर्ष, निवासी तुर्रापारा और एक अपचारी बालक के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

बेचने के लिए दोस्त को दिए गहने – आरोपी सागर सारथी ने अपने बयान में बताया कि चोरी की नकदी में से उसने 2000-2000 रुपये अपने दोनों साथियों को दिया, जबकि चोरी किये गए सोने के जेवरातों को बिक्री के लिए अपने साथी सुमीत उर्फ सर्किट निवासी घरघोड़ा को नकदी 7 हजार के साथ दिया है और चोरी किए गए चांदी के जेवरातों को उसने तुर्रापारा के एक खेत में छिपा दिया था।

खेत में मिला चोरी गया सामान- आरोपी के निशानदेही पर टीम ने खेत में छिपाए गए चोरी के सामान को बरामद किया है। इसमें 1 चांदी की चूड़ी, 1 जोड़ा चांदी की पायल, 1 चांदी का छोटा शिवलिंग, 1 चांदी का त्रिशूल और 1 चांदी का छल्ला, जिसकी कुल कीमत लगभग 13 हजार है। साथ ही आरोपी सागर सारथी से 1000 नकद भी जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कि अन्य दोनों आरोपियों को दबिश देकर हिरासत में लिया गया जिनसे भी चोरी में हिस्सेदारी के 2000-2000 रुपये बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी सुमीत उर्फ सर्किट अपने घर से फरार है, धरमजयगढ़ पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

गिरफ्तार आरोपी सागर सारथी आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले भी चोरी और मारपीट के कुल 5 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सक्षम न्यायालय न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।