Home » कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर घर लौट रही नाटक मंडली से भरी ट्रैक्टर पलटी, 5 घायल
छत्तीसगढ़ रायगढ़

कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर घर लौट रही नाटक मंडली से भरी ट्रैक्टर पलटी, 5 घायल

रायगढ़। बीती रात नाटक मंडली से भरी ट्रेक्टर पलटने की घटना में 5 लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उक्त घटना धरमयजगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़-कापू मुख्य मार्ग पर बायसी में नाटक कार्यक्रम का आयोजन था। कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के बाद नाटक मंडली देर रात वापस अपने घर लौट रही थी। नाटक मंडली से भरी ट्रेक्टर भोजपुर के पास पहुंची ही थी कि चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिससे ट्रेक्टर सड़क किनारे पलट गई।

घटना में नाटक मंडली के कापू क्षेत्र के धनपुरी गांव के निवासी 5 लोग दशरथ चौहान, मुकेश राठिया, धर्मेंद्र राठिया , संतोष यादव और हेमसिंह को गंभीर चोट आई है। वहीं अन्य लोगों को मामूली चोट आई है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।

बताया जा रहा है कि कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धनपुरी से सोमवार की रात नाटक मंडली धरमजयगढ़ के बायसी पहुंची थी जहां देर रात नाटक की प्रस्तुति के पश्चात घर जाते समय देर रात 12 बजे के आसपास यह घटना घटित हो गई। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।