रायगढ़। लोगों को हथियार दिखाकर लूटपाट करने वाले दो आरोपी भाई को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला तमनार क्षेत्र का है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास दो देसी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किये है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को बार-बार यह शिकायत मिल रही थी कि एक युवक द्वारा आम लोगों को हथियार दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए पतासाजी शुरू की। मुखबिर से पुलिस को केशरचुआं में एक युवक द्वारा कट्टा लेकर इधर-उधर घूमने की सूचना मिली। पुलिस ने टीम गठित कर दबिश देते हुए आदित्य प्रधान को पकड़ा। पूछताछ करने पर उन्होंने जुर्म स्वीकार करते हुए भाई अमृत प्रधान और कई साथियों के साथ मिलकर ओडिसा के कई क्षेत्रों में लूटपाट की घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस टीम ओडिशा पहुंचकर दबिश देते हुए अमृत प्रधान को भी कब्जे में लिया। इनके पास से दो कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया। इनके खिलाफ ओडिशा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में लूटपाट करने, डकैती व चोरी के मामले भी दर्ज हैं।
