Home » कुरकुट नदी के किनारे हाथियों का दल कर रहा विचरण, दहशत में दर्जनों गांव के ग्रामीण
रायगढ़

कुरकुट नदी के किनारे हाथियों का दल कर रहा विचरण, दहशत में दर्जनों गांव के ग्रामीण

रायगढ़ । जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में इन दिनों हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इससे ग्रामीण दहशत में है। शनिवार की शाम सोशल मीडिया में जंगली हाथियों के दल का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर ग्रामीणों का डरना लाजमी है।

शनिवार की शाम धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम एडूकला में जंगली हाथियों के एक बड़े दल को कुरकुट नदी के किनारे विचरण करते देखा गया। क्षेत्र में जंगली हाथियों के बड़े दल की आमद से मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई और देखते ही देखते यहां का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो गया।

धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम एडूकला में हाथियों ने दल ने बीती रात शासकीय उचित मूल्य की दुकान में दस्तक देते चैनल गेट को तोड़ते हुए करीब 10 बोरी चावल  चट कर दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन करने में जुट गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि छाल रेंज के अंतर्गत आने वाले एडूकला गांव में बीते 10 दिनों से अधिक समय से 50 से अधिक जंगली हाथियों का दल क्षेत्र के जंगलों में विचरण कर रहे हैं। जिससे शाम होते ही गांव में लोग अपने घरों से निकलने में डरने लगे हैं।

गांव के ग्रामीणों के अनुसार वर्तमान में हाथियों का यह बड़ा दल एडूकला क्षेत्र के कुरकुट नदी के आसपास विचरण कर रहा है। इस गांव के आसपास के गांव कुकरीचोली, पुसल्दा,भेंगारी, चारमार,बोजिया, पाणीखेत, बिलासखार के अलावा एक दर्जन से अधिक गांव में दहशत है। हाथियों की आमद की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

Search

Archives