Home » युवक का चुरा लिया मोबाइल फिर हजारों रूपए फोन-पे से किया ट्रांसफर, शातिर जेबकतरा गिरफ्तार
रायगढ़

युवक का चुरा लिया मोबाइल फिर हजारों रूपए फोन-पे से किया ट्रांसफर, शातिर जेबकतरा गिरफ्तार

गौरेला पेंड्रा मरवाही। गौरेला बाजार में जेब से मोबाइल चोरी कर फोनपे से 75,000 रुपये ट्रांसफर करने  वाले जेबकतरा को पुलिस की साइबर सेल टीम ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

मामला बीते 29 सितंबर का है। रेलवे स्टेशन पेंड्रा रोड के बाहर बाजार से सब्जी लेकर आते समय पेंड्रा के अड़भार गांव के रहने वाले महेश सिंह का मोबाइल जेब से अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। इसके बाद फोनपे से 75,000 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। मामले में पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।

गौरेला थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 303(2), 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर लिया और मामले में पुलिस अधिकारियो ने साइबर सेल की टीम जेबकतरों के गिरोह पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिसके तारतम्य में साइबर सेल की टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए गणेश सोनी निवासी रेलवे कॉलोनी अमलाई शहडोल मध्यप्रदेश को डिवाइस सहित गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Search

Archives