रायपुर। पुलिस ने 31 मार्च को पंडरी मेन रोड स्थित कपड़े के शो रूम श्री शिवम (Shree Shivam) में सनसनीखेज तरीके से 30 लाख रुपए की चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से 17 लाख रुपए कैश, एक कार, एक्टिवा व पल्सर बाइक आदि जब्त की गई है। मास्टरमाइंड शो रूम वाले कॉम्प्लेक्स में टाइटन वॉच की फ्रेंचाइजी काउंटर में काम करने वाला सेल्समैन हथबंध निवासी राजेश टंडन निकला।
उसे ही श्री शिवम (Shree Shivam) शो रूम की भीतरी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी थी। यही आरोपी अपनी पहचान छिपाने शो रूम बंद होने से 15 मिनट पहले बुरका पहनकर घुसा। रात 12 बजे के बाद वह दुकान के अंदर छिपने की जगह से बाहर निकला और काउंटर का ड्रावर तोड़कर 30 लाख रुपए निकालकर बैग में भरकर फरार हो गया।
आरोपी छत से रस्सी के सहारे नीचे उतरते समय फिसलकर गिरा और उसका पैर टूट गया। पुलिस ने उसे तिल्दा के ओम अस्पताल में छापा मारकर गिरफ्तार किया। इसके बाद राजनांदगांव और चिखली धरसींवा निवासी उसके तीन साथी क्रमशः मोहनीश श्रीवास्तव, सुरेश दीवान और प्रेम बघेल दबोचे गए।
एसीसीयू क्राइम ब्रांच की टीम ने सबसे पहले राजेश टंडन की गिरफ्तारी की। इसके बाद राजनांदगांव निवासी मोहनीश श्रीवास्तव नामक एमआर और सुरेश दीवान तथा प्रेम बघेल के नाम सामने आए। इनके घरों में छापे मारे गए तो पता चला कि सभी शिरडी व शनि शिंगनापुर गए हुए हैं। तब सिविल लाइंस थाने व एसीसीयू की एक टीम को महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया। शुक्रवार रात में ये सभी आरोपी वहीं गिरफ्त में आए। शनिवार को तीनों को रायपुर लाकर रकम व चोरी के दौरान इस्तेमाल वाहनों की बरामदगी की कार्रवाई शुरू की गई। रात तक 17 लाख रुपए आरोपियों की निशानदेही पर बरामद हुए हैं। आरोपी मोहनीश की कार, प्रेम व सुरेश की बाइक व एक्टिवा जब्त कर ली गई है। आगे की कार्रवाई जारी है।