रायपुर। वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिरण के सींग और अवशेषों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग का उड़न दस्ता छापा मारने युवकों के घर पहुंचा जहां हिरण के सींग मिले हैं।
इस दौरान वन विभाग की टीम ने यासिर खान और फराज खान को गिरफ्तार किया है। इस पर दोनों आरोपियों ने अधिकारी-कर्मचारी के साथ विवाद करने लगे। जैसे तैसे वन विभाग की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की उड़नदस्ता मौके पर युवक का घर में छापा मारी की। इस दौरान टीम को आरोपी के घर से हिरण के सींग और अवशेष मिला। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में उड़नदस्ता अधिकारी और रायपुर रेंजर दीपक तिवारी की अगुवाई में बीएफओ अमृत पाल सिंह, बीएफओ भूपेंद्र खैरवार, बीएफओ दीपक वर्मा, बीएफओ गोस्वामी और सहयोगी यशपाल शामिल रहे। वन विभाग की टीम को दो से तीन हिरण के अवशेष मिले हैं। मामले में दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।