Home » छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार अनुज, रिटायर्ड आईएएस राजपाल सहित 52 हस्तियों ने थामा भाजपा का दामन
रायपुर

छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार अनुज, रिटायर्ड आईएएस राजपाल सहित 52 हस्तियों ने थामा भाजपा का दामन

रायपुर। गुरूवार को छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार और पद्मश्री अनुज शर्मा, पद्मश्री राधे श्याम बारले और रिटायर्ड आईएएस राजपाल त्यागी सहित 52 हस्तियों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इन सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, पूर्व सीएम डाॅ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य दिग्गज नेता उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार अनुज शर्मा के साथ भाजपा में शामिल होने वालों में फिल्म डायरेक्टर, कोरियोग्राफर, वकील सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं। इनके अलावा मौर्य समाज के अध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल, विजय कुमार धुर्व, पूर्व पार्षद अमर बसंल, पूर्व एडवोकेट निशांत कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं।

Search

Archives