Home » लोहा चोरी करने वाले 6 गिरफ्तार, सामान बरामद
छत्तीसगढ़ रायपुर

लोहा चोरी करने वाले 6 गिरफ्तार, सामान बरामद

रायपुर।  तिल्दा नेवरा इलाके के सरोरा गांव स्थित जगदंबा प्लास्‍टीक गोदाम में दो दिन पहले धावा बोलकर वहां से लोहे का सामान उड़ाने वाले छह चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया है।

तिल्दा नेवरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11-12 अक्टूबर की दरम्यानी रात में सरोरा स्थित जगदंबा प्लास्टोकम गोदाम का दीवार फांदकर भीतर घुसे चोरों ने वहां से लोहे का सात चैनल, चार छोटा टुकडा, एक लोहे का गार्डर, चार लोहे का एंगल आदि पार कर दिया था। शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान छह संदिग्ध व्यक्ति ग्राम सरोरा के कोलम्मा डबरी तालाब के पास लुक छिपकर बैठे मिले। पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे, जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ करने गोदाम से लोहा चुराना कबूल किया।पकड़े गए चोरों ने डबरी तालाब के पास मेढ़ के नीचे झाड़ी में छिपाकर रखा सारा सामान निकाल कर पुलिस को सौंपा। गिरफ्तार आरोपितों में ग्राम सरोरा के नरोत्तम चेलक उर्फ गोलू उर्फ स्वामी (24), लखन कुमार बघेल उर्फ गद्दा (21), दीपचंद बघेल उर्फ दीलू (20), तोरण टंडन (20), धन्ना घृतलहरे (21) और राकेश कुमार महिलांगे (22) शामिल हैं।

Search

Archives