Home » चोरी के आरोप में 6 लोगों ने युवक को दी मौत की सजा, सभी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ रायपुर

चोरी के आरोप में 6 लोगों ने युवक को दी मौत की सजा, सभी गिरफ्तार

रायपुर। चोरी का आरोप लगाते हुए एक युवक को 6 लोगों ने मिलकर मौत की नींद सुला दिया। लोगों ने रस्सी से युवक का हाथ-पैर बांधकर बुरी तरह से पीटा। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में सभी छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला मंदिर हसौद थाना के चंदखुरी बस्ती का है।

जानकारी के अनुसार मृतक युवक शुक्रवार रात चंदखुरी बस्ती निवासी तुलाराम धीवर के घर में चोरी की नीयत से घुसा था। इसी दौरान इलाके के लोगों ने युवक को पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने रस्सी से युवक के हाथ-पैर को बांधकर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी।

मामले की जानकारी जब मंदिर हसौद थाना की पुलिस को हुई तो मौके पहुंची। पुलिस ने पिटाई से घायल युवक को अस्पताल में दाखिल कराया लेकिन उसकी जान बच न सकी। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम राजेश रैला बताया जा रहा है। वहीं अब पुलिस ने सभी आरोपियों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

Search

Archives