रायपुर । कंपनी को लाखों का चूना लगाकर दो साल से फरार आरोपी अकाउंटेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दवाई कंपनी के अकाउंटेंट ने पहले कंपनी की हिसाब-किताब में गड़बड़ी की, इसके बाद लाखों रुपये का गबन कर फरार हो गया था।
मामले की रिपोर्ट अंकुर कांत सिंघल ने साल 2022 में थाना देवेन्द्र नगर में लिखाया था। उसने रिपोर्ट में बताया था कि पंडरी बस स्टैंड स्थित सिस्टम टू साल्युशन प्रालि (हेल्थ पोटली) में चीफ आपरेटिंग आफिसर के पद पर काम करता है। कंपनी दवाईयों की डिलिवरी का काम करती है।
रिपोर्ट में बताया गया था कि कंपनी में जुलाई 2021 से अकाउंटेंट के पद पर दिलीप चौहान काम करता था। दिलीप ने 18 फरवरी 2022 से बिना बताये काम पर नहीं आ रहा था। साथ ही मोबाइल बंद कर दिया था। किराये के मकान पर भी नहीं रहता था। आरोपी गड़बड़ी कर दो सालों से फरार था।
अकाउंटेंट दिलीप चौहान ने एक फरवरी 2022 से 18 फरवरी 2022 के मध्य लाखों रुपये के हिसाब-किताब में गड़बड़ी की है। साथ ही गड़बड़ी की राशियों को गबन कर लिया। इस पर आरोपी के खिलाफ थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 94/22 धारा 409 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। वहीं दो साल बाद पुलिस ने सारंगढ़ निवासी आरोपी दिलीप चौहान को गिरफ्तार किया है।