Home » टेस्ट ड्राइव के नाम पर स्पोर्ट्स बाइक लेकर भागा आरोपी रायगढ़ से गिरफ्तार
रायपुर

टेस्ट ड्राइव के नाम पर स्पोर्ट्स बाइक लेकर भागा आरोपी रायगढ़ से गिरफ्तार

रायपुर। टेस्ट ड्राइव के नाम पर स्पोर्ट्स बाइक लेकर फरार आरोपी को पुलिस ने रायगढ़ से गिरफ्तार किया है। मामला 12 अप्रैल का है, जब तेलीबांधा थाना के सामने एक युवक ने पहले तो टेस्ट ड्राइव का वीडियो शूट करवाया, फिर अपना मोबाइल वाहन मालिक के पास ही छोड़कर नौ-दो-ग्यारह हो गया।
दरअसल नवा रायपुर के सेक्टर-17 में रहने वाले हिमांचल भगत ने ओएलएक्स पर अपनी स्पोर्ट्स बाइक बेचने के लिए विज्ञापन दिया था। एक सप्ताह पहले युवक रंजीत सोनी ने उसे बाइक खरीदने के लिए मैसेज किया और अपना नंबर भी शेयर किया। दोनों की बातचीत हुई। रंजीत ने उसे 12 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे बाइक दिखाने के लिए कहा। इस पर दोनों ने मुलाकात की। इस दौरान रंजीत ने बाइक टेस्ट ड्राइव के लिए मांगा। इस दौरान वह टेस्ट ड्राइव का वीडियो भी अपनी मोबाइल से शूट करवाया और देखते ही देखते वह फरार हो गया। इसके बाद युवक न तो अपना मोबाइल लेने लौटा और न ही बाइक वापस किया।
0 आरोपी रायगढ़ से पकड़ाया
वाहन मालिक हिमांचल ने इसकी शिकायत तेलीबांधा पुलिस से की। आरोपी का मोबाइल भी पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने साइबर टीम की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। हिमांचल ने जो वीडियो आरोपी के मोबाइल से बनाया उसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को शिनाख्त किया। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी रंजीत सोनी को मंगलवार को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।

Search

Archives