Home » कोरोना के बाद अब आई फ्लू ने किया अटैक, हफ्तेभर में 19 हजार का आंकड़ा पार
छत्तीसगढ़ रायपुर

कोरोना के बाद अब आई फ्लू ने किया अटैक, हफ्तेभर में 19 हजार का आंकड़ा पार

रायपुर। कंजेक्टिवाइटिस प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में तेजी से फैल रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ में कंजेक्टिवाइटिस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रदेश में कंजेक्टिवाइटिस के परेशान कर देने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं।

बता दें कि प्रदेशभर में सप्ताह भर में कंजेक्टिवाइटिस के 19 हजार 155 मरीज सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर निर्देश दिए हैं। जगह-जगह जांच के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। पिछले हफ्ते से प्रदेश में कंजेक्टिवाइटिस के मरीज सामने आ रहे हैं। ये इंफेक्शन तेजी से लोगों में फैल रहा है। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में इसके केस सामने आए हैं। ऑफिस से लेकर स्कूलों में भी ये इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने जिन बच्चों में इसके लक्षण हैं उन्हें छुट्टी देकर होम क्वारंटाईन में रहने की सलाह दी है।