Home » रिश्वत का वीडियो दिखाने के बाद IPS अधिकारी से युवती को खतरा, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
छत्तीसगढ़ रायपुर

रिश्वत का वीडियो दिखाने के बाद IPS अधिकारी से युवती को खतरा, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रेनी आईपीएस पर युवती ने गंभीर आरोप लगाया हैं। बताया जा रहा है कि युवती अपनी मां के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची थी। इस दौरान आईपीएस द्वारा गाली गलौज की गई और मोबाइल छीनने और धक्का दिलवाया गया।

बताया जा रहा है कि आईपीएस आकाश शुक्ला प्रशिक्षण के दौरान कबीर नगर थाना प्रभारी है। वहीं, युवती ने थाने के एक एएसआई द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो दिखाने के दौरान थाने में युवती और उसके परिवार के साथ आईपीएस द्वारा बदतमीज़ी करने का आरोप लगाया है। सीएम भूपेश बघेल को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया में आईपीएस आकाश शुक्ला पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए है। इतना ही नहीं ट्रेनी आईपीएस आकाश शुक्ला से अपनी और परिवार की जान को ख़तरा बताकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Search

Archives