Home » राज्य के इन जिलों में 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ रायपुर

राज्य के इन जिलों में 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी

रायपुर। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 24 घंटे में प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 24 घंटे के दौरान प्रदेश के गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं प्रदेश के 9 जिलों में 48 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है। धमतरी, बालोद, गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में 48 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। कम दबाव का क्षेत्र बनने से प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बस्तर संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।बंगाल की खाड़ी में जैसे ही कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, उसके बाद अगले 5 दिनों तक राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।