रायपुर। कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए देवेश तिवारी ने शिकायत पत्र उच्च शिक्षामंत्री को सौंपा है।
उन्होंने शिकायत पत्र में लिखा है कि प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित कराने के बजाय एक विभाग द्वारा आयोजित कराई गई जबकि परीक्षा विश्वविद्यालय ही कराने के लिए अधिकृत होता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा के दौरान लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा के प्राप्तांक भी घोषित नहीं किए गए जो कि चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता को छिपाया गय । श्री तिवारी ने यह भी शिकायत किया है कि पीएचडी प्रवेश हेतु जारी चयन सूची में कोई भी प्रतीक्षा सूची का जिक्र नहीं किया गया । निर्धारित समय बीतने के बाद अपने चहेते को उपकृत करते हुए प्रतीक्षा सूची का छात्र बताते हुए प्रवेश दिया गया । श्री तिवारी ने उक्त संबंध में उच्च शिक्षामंत्री से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
