Home » आरक्षण को लेकर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर का राज्य सरकार को अल्टीमेटम
रायपुर

आरक्षण को लेकर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर का राज्य सरकार को अल्टीमेटम

रायपुर। प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण 13 से बढाकर 16 प्रतिशत करने की मांग को लेकर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण 16 प्रतिशत नहीं किया गया तो प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। गुरूवार को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण रायुपर पहुंचे थे। यहां उन्होंने धरना स्थल पहुंच कर सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 16 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिलने पर प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश भर से लोग रायपुर पहुंचे थे। उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो 3 मार्च को पुनः रायपुर पहुंचकर समाज के लोग आंदोलन करेंगे। सीएम को ज्ञापन देने जा रहे लोगों को पुलिस बल ने रोक दिया तो समाज के प्रमुख ने सीएम के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन के अफसरों को सौंपा।

Search

Archives