Home » कांग्रेस को बड़ा झटका : छत्तीसगढ़ बंद को चेंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन नहीं देने का किया फैसला
छत्तीसगढ़ रायपुर

कांग्रेस को बड़ा झटका : छत्तीसगढ़ बंद को चेंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन नहीं देने का किया फैसला

रायपुर। शनिवार को कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद को चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने समर्थन नहीं देने का फैसला किया है। इससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। आज शाम हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि बंद का समर्थन करने में चेंबर असमर्थ हैं। बैठक में उपाध्यक्ष महेश दरियानी, हीरा मखीजा, पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, कन्हैया गुप्ता, टी श्रीनिवास रेड्डी, मंत्री. लोकेश साहू, राजेन्द्र खटवानी, दिनेश पटेल, युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल आदि भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की शाम कवर्धा में पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में मीडिया को शनिवार को बंद के आह्वान के संबंध में जानकारी दी गई। कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। कांग्रेस ने जेल में मौत को पुलिस की करतूत बताया है।

आपको बता दें कि कवर्धा जिले में आगजनी और जेल में मौत के बाद कानून-व्यव्स्था पर सवाल उठाते हुए विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है, लेकिन शुक्रवार की शाम कांग्रेस के इस आह्वान को छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के निर्णय के बाद बड़ा झटका लगा है।

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद को चैंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन नहीं देने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपने निर्णय से अवगत कराते हुए चैंबर से बंद के लिए समर्थन मांगा था। कांग्रेस की मांग पर निर्णय करने के लिए चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बंद को समर्थन नहीं देने का फैसला किया गया है।