चारामा, नरहरपुर और कांकेर विकासखण्ड के हितग्राही होंगे शामिल
उत्तर बस्तर कांकेर – मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन नरहरपुर के उन्मुक्त खेल मैदान में 25 मार्च को किया जाएगा, जिसमें चारामा, नरहरपुर और कांकेर विकासखण्ड के हितग्राही शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री शिशुपाल शोरी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बीरेश ठाकुर, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सदस्य श्री नरेश ठाकुर, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री नितिन पोटाई, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री नरेंद्र यादव एवं जनपद पंचायत नरहरपुर के अध्यक्ष श्रीमती संजूलता नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्यारी सलाम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संजूगोपाल साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश पटेल, महिला एवं बाल विकास विभाग के सभापति यमुनादेवी सिन्हा, जिला पंचायत के सदस्य हेमलाल मरकाम, श्रीमती तारा ठाकुर और अनिता उईके सहित समस्त जनपद सदस्यगण एवं विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।