Home » सीएम भूपेश ने चंदूलाल चंद्राकर को बताया राजनीतिक गुरू
रायपुर

सीएम भूपेश ने चंदूलाल चंद्राकर को बताया राजनीतिक गुरू

रायपुर. स्व. चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर सीएम भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने चंद्राकर को अपना राजनीतिक गुरू भी बताया। इस दौरान भाजपा पर सीएम चेहरे को लेकर सवाल भी खड़ा किये। उन्होंने कहा कि 2018 के चुनाव में बीजेपी 15 सीटों में ही सिमट गई थी। जनता ने उन्हें सिरे से खारिज कर दिया था। केंद्रीय बजट पर सीएम बघेल ने कहा कि केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ के योजनाओं की झलक दिखी। छत्तीसगढ़ में जो योजनाएं संचालित है उसका जिक्र केंद्रीय बजट में किया गया है। छत्तीसगढ़ में गरीबों के आवास से कोई समझौता नहीं होगा। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और शेयरों की गिरावट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, मुझे यह शंका है कि, कहीं कर्मचारियों का एनपीएस का पैसा डूब न जाए. एसबीआई, एलआईसी में कर्मचारियों का पैसा है, कहीं कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा छिन तो नहीं जाएगा। इस मामले में भारत सरकार को जबाव देना चाहिए

Search

Archives