Home » कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव 7 महीने बाद जेल से हुए रिहा, समर्थकों की भारी भीड़ ने किया स्वागत
रायपुर

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव 7 महीने बाद जेल से हुए रिहा, समर्थकों की भारी भीड़ ने किया स्वागत

रायपुर।  बलौदाबाजार हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव रायपुर सेंट्रल जेल से रिहा हुए। इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया। विधायक देवेंद्र यादव 7 महीने बाद जेल से रिहा हुए हैं। 17 अगस्त 2024 से जेल में बंद थे।

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को रिसीव करने के लिए बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे। रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम लगा हुआ था। जैसे ही जेल के गेट से देवेंद्र यादव बाहर निकले, कार्यकर्ताओं ने उनके सम्मान में जोरदार नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने अपने नेता देवेंद्र यादव को फूल मालाओं से लाद दिया। विधायक को जमानत मिलने और रिहाई होने पर कार्यकर्ताओं ने लोगों को मिठाईयां भी बांटी।

विधायक देवेंद्र यादव की रिहाई और होने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा के इंतजाम कर रखे थे। जेल के बाहर पुलिस ने जबरदस्त बैरिकेडिंग लगा रखी थी। किसी तरह के हंगामे से बचने के लिए पुलिस का भारी सुरक्षा बल भी मौजूद था। भिलाई नगर विधानसभा से विधायक देवेंद्र यादव की हाई कोर्ट से जमानत देवेंद्र यादव के बड़े भाई रोहित यादव ने कराई है। जमानत के लिए 25 – 25 हजार के दो निजी मुचलके भरे गए हैं।

जानें कौन हैं देवेंद्र यादव ?

  • भिलाई से कांग्रेस विधायक
  • कांग्रेस के युवा और तेज तर्रार नेता
  • लगातार 2 बार से हैं विधायक
  • पिछले चुनाव में बीजेपी के दिग्गज प्रेम प्रकाश पांडेय को हराया
  • भूपेश बघेल और दीपक बैज के करीबी माने जाते हैं
  • 2016 में भिलाई नगर पालिका निगम के महापौर बने
  • राजीव युवा मितान क्लब योजना से जुड़े रहे हैं
  • 2009 से लेकर 2011 तक दुर्ग NSUI अध्यक्ष रहे
  • 2011 में NSUI के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी रहे
  • 2011 से 2014 तक NSUI के राज्य सचिव नियुक्त हुए
  • बलौदा बाजार आगजनी केस में पुलिस ने आरोपी बनाया
  • 18 अगस्त 2024 को बलौदा बाजार आगजनी केस में पुलिस ने गिरफ्तार किया

Search

Archives