रायपुर। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। संसद में बीआर अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा।
बता दें देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसे लेकर सोमवार को रायपुर में भी विरोध प्रदर्शन किया गया।