Home » हसदेव एक्सप्रेस में फंदे पर लटकी मिली युवक की लाश
रायपुर

हसदेव एक्सप्रेस में फंदे पर लटकी मिली युवक की लाश

रायपुर। हसदेव एक्सप्रेस की जनरल बोगी में युवक की फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है। युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी की है। घटना की खबर फैलते ही स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई।
 आरपीएफ के अनुसार मृतक युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष है, अभी उसकी पहचान नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन दुर्ग से धुलकर पहुंची थी, जहां जांच के दौरान पुलिस को इस घटना का पता चला। तमाम अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे। अग्रिम कार्रवाई के साथ मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।