Home » युवक की आंख के पीछे 7 सेंटीमीटर अंदर धंसा चाकू, मेकाहारा के चिकित्सकों ने सुरक्षित बाहर निकाला
रायपुर

युवक की आंख के पीछे 7 सेंटीमीटर अंदर धंसा चाकू, मेकाहारा के चिकित्सकों ने सुरक्षित बाहर निकाला

रायपुर। knife in the eye – डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में नेत्र रोग विभाग के डॉक्टरों ने रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि आपात स्थिति में एक बड़ा करिश्मा कर दिखाया। चिकित्सकों ने 7 सेंटीमीटर चाकू को सुरक्षित निकालकर 32 वर्षीय युवक की नेत्र ज्योति वापस लौटा दिया है।युवक की बायीं आंख के पीछे चाकू घुसा था। विभागाध्यक्ष नेत्र रोग विभाग डॉ. निधि पांडेय एवं डॉ. अमृता वर्मा के नेतृत्व में उसका सफल ऑपरेशन किया गया, जोकिक जोखि़म भरा था। चाकू बायें गाल से हड्डी को पार करता हुआ आंख के पीछे जाकर फंस गया था। फंसे चाकू की वजह से मरीज को असहनीय पीड़ा हो रही थी। चिकित्सकों के अनुसार मरीज के आंख की मांसपेशियां कट गई थीं। डॉ. निधि पांडेय, डॉ. अमृता वर्मा एवं टीम ने बेहद सावधानीपूर्वक ऑपरेशन करके चाकू को बाहर निकाला व युवक की बायीं आंख एवं उसकी रोशनी बचाने में सफल रहे। डॉ. निधि पांडेय एवं डॉ. अमृता वर्मा ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा से एक युवक आपात् चिकित्सा विभाग में हाथापाई (असाल्ट) का शिकार होकर आया था। युवक को हाथापाई के दौरान किसी ने चाकू मार दिया था, जो बायें गाल से घुसकर हड्डी को पार करता हुआ आंख के पीछे जाकर फंस गया था। एक्स-रे, सीटी स्कैन कराने पर मालूम हुआ कि चाकू लगभग 7 सेंटीमीटर अंदर घुसा हुआ है। ऑपरेशन के दौरान चुनौती यह रही कि चाकू भी बाहर आ जाये और युवक के आंख की रोशनी भी बच जाए। युवक की समस्त मेडिकल औपचारिकता पूरी करने के बाद डॉ. निधि पांडेय के नेतृत्व में डॉ. अमृता वर्मा, डॉ. विनन्ती कंगाले ध्रुव, डॉ. मुकेश भगत की टीम ने युवक की आंखों का सफल आपरेशन के साथ-साथ उसकी रोशनी को बचा लिया है।

Search

Archives