Home » नवजात को डाॅक्टरों ने बताया मृत, कफन ओढ़ाने के बाद हुई हलचल तब परिजनों ने मचाया हंगामा
रायपुर

नवजात को डाॅक्टरों ने बताया मृत, कफन ओढ़ाने के बाद हुई हलचल तब परिजनों ने मचाया हंगामा

रायपुर। बैरनबाजार स्थित सांई सुश्रुषा अस्पताल में डाॅक्टरों की घोर लापरवाही सामने आई है। यहां नवजात बच्ची को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चियों के पैकिंग की समय एक बच्ची के शरीर में हलचल हुई तब पता चला बच्ची जिंदा है, फिर क्या था अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया। परिजन आक्रोशित हो गए।

जानकारी के अनुसार एक महिला को डिलीवरी के लिए सांई सुश्रुषा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां महिला ने मंगलवार को तड़के 5 बजे जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने अंजनी सारस्वत को बताया कि डिलीवरी प्री-मेच्योर है। डिलीवरी के समय एक बच्ची की मौत हो गई है। इसके बाद कुछ ही देर बाद डाॅक्टरों ने दूसरी बच्ची को भी मृत घोषित कर दिया।

बच्चियों के शव को पैकिंग किया जा रहा था कि इसी दौरान एक बच्ची में हलचल देखी गई। इसकी जानकारी डाॅक्टरों को दी गई, लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। परिजनों के काफी दबाव बनाने पर डाॅक्टरों ने बच्ची की जांच की। पुनः जांच करने के बाद एक बच्ची को जिंदा बताया। इससे परिजन नाराज हो गए। आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया।

मामला पुलिस तक पहुंची तो मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगांे को समझा बुझाकर शांत कराया। मृत बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, वहीं जिंदा बच्ची को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने आरोपी डाॅक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।