रायपुर। एक फिल्म की शूटिंग के लिए विदेशी कलाकार छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे। राजधानी से लगे चंदखुरी में लाइट, कैमरा, एक्शन… माहौल के बीच ग्रामीण इलाके में विदेशी फिल्म की शूटिंग पूरी की गई। चंदखुरी में कौशल्या माता मंदिर के सामने शूटिंग के दौरान बीच-बीच में डांस भी किए। छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया कहते हुए स्थानीय लोगों के साथ मजे किए। न्यूजीलैंड से आए विदेशी कलाकारों ने स्थानीय लोगों, बच्चों कलाकारों के साथ खूब मस्ती की। 3-4 दिनों के शेड्यूल उपरांत टीम शूटिंग पूरी कर लेने के बाद अब न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो चुकी हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जैन ने बताया कि फिल्म भारतीयों के मददगार होने की आदत पर आधारित है। आरंग के बस स्टॉप और कुछ ग्रामीण हिस्सों में भी फिल्म की शूटिंग हुई है। बता दें कुछ माह पहले फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर विलियम और इंडिया इंचार्ज आशीष शाह रायपुर के चंदखुरी कौशल्या मंदिर कैंपस को देखा था। फिल्म की स्टोरी के हिसाब से ये जगह सटीक बैठी थी और टीम ने इसी जगह पर शूटिंग करने का फैसला किया।
0 पसंद आया देशी अंदाज
विदेशी कलाकार जॉर्ज मैसन, फोनिक्स कुनौली को छत्तीसगढ़िया देशी अंदाज काफी पसंद आया। शूट के दौरान कुछ समय निकालकर इन्होंने खूब मस्ती की, इंडियन गानों पर डांस किया। स्थानीय कलाकारों के घर जाकर इन विदेशी कलाकारों ने भोजन भी किया और साड़ी पहनने के बाद विदेशी एक्ट्रेस का देशी लुक भी देखने को मिला।