Home » शराब घोटाला मामला : पूर्व आबकारी मंत्री कवासी व बेटा हरीश लखमा गिरफ्तार
रायपुर

शराब घोटाला मामला : पूर्व आबकारी मंत्री कवासी व बेटा हरीश लखमा गिरफ्तार

रायपुर बहुचर्चित दो हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को कवासी लखमा ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचे हुए थे, जहां उनकी गिरफ्तारी हुई है। दूसरी ओर ईडी दोनों को लेकर कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हो गई है। इसकी पुष्टि ईडी के वकील सौरभ चंद्राकर ने की है।

बता दें कि शराब घोटाला मामले में कवासी लखमा से इससे पहले दो बार ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। यह तीसरी पूछताछ थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी के दफ्तर पहुंचने से पहले लखमा ने कहा था कि आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था, इसलिए आया हूं। देश कानून के हिसाब से चलता है। अगर कानून के हिसाब से बुलाएंगे, तो मैं 25 बार आऊंगा। ईडी के अधिकारी जो सवाल करेंगे, उसका जवाब दूंगा। उनका सम्मान करुंगा।

पूर्व आबकारी मंत्री लखमा और सीए को ईडी ने पूछताछ के लिए बुयाला था। इस संबंध में लखमा ने बताया कि उनके सीए बाहर हैं, इस वजह से वह नहीं आए हैं। लखमा अकेले दफ्तर पहुंचे हुए थे।

28 दिसंबर को ईडी ने कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों में छापेमार कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के बाद ईडी ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। इससे पहले दो बार लखमा से ईडी आठ-आठ घंटे पूछताछ की थी। वहीं आज बुधवार को तीसरी और चार घंटे पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Search

Archives