Home » लाखों की ठगी, पुलिस ने 3 आरोपी को तेलंगाना से किया गिरफ्तार, इस बीमारी को दूर करने का देते थे झांसा
छत्तीसगढ़ रायपुर

लाखों की ठगी, पुलिस ने 3 आरोपी को तेलंगाना से किया गिरफ्तार, इस बीमारी को दूर करने का देते थे झांसा

रायपुर। सफेद दाग की बीमारी को दूर करने का झांसा देकर लोगों से लाखों की ठगी करने के मामले में रायपुर पुलिस 3 आरोपी को तेलंगाना के मनचिरियान से गिरफ्तार किया है। ये सभी राजस्थान के रहने वाले हैं और लोगों को सफेद दाग दूर करने के लिए दवा उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे।
दरअसल सिवनी के भूपेन्द्र वर्मा ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 28 दिसंबर 2022 को शंकर नगर में रहने वाले अनिल तिवारी ने फोनकर सफेद दाग मिटाने के लिए डॉ. रहमान मलिक का नंबर दिया था। इसके बाद भूपेन्द्र ने कॉल कर डॉ. रहमान मलिक से संपर्क किया और बेटे को सफेद दाग के ईलाज के लिए उसके घर ले गया। ईलाज के बाद डॉ. रहमान मलिक ने एक लाख रुपए ऑनलाईन जमा करने को कहा। भूपेन्द्र पैसा ऑनलाईन जमा कर दिया। इसके बाद डॉक्टर द्वारा दवाई शाम तक व्हॉट्सएप में मैसेज कर देने की बात कही। डॉ. रहमान ने दवाईयों का जो मेसेज भेजा वह संबंधित का न होकर दूसरी बीमारी का था। भूपेन्द्र ने जब डॉ. रहमान से संपर्क करना चाहा तो वह घर पर नहीं मिला और न ही कॉल रिसीव किया। डॉ. रहमान वहां से फरार हो चुका था। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। भूपेन्द्र ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पीड़ित की शिकायत के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी शुरू की। टीम के सदस्यों ने भूपेन्द्र और अनिल तिवारी से घटना के संबंध में पूछताछ की भूपेन्द्र द्वारा जिन मोबाईल नम्बरो के माध्यम से डॉरु रहमान से संपर्क किया गया था, उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया गया। साथ ही जिन खातों में रकम स्थानांतरित किये गये थे उन खातों के संबंध में भी संबंधित बैंकों से दस्तावेज व जानकारी जुटाई गई। तकनीकी विश्लेषण करते हुये आरोपी को चिन्हांकित करने में पुलिस को सफलता मिली,आरोपी को तेलंगाना में लोकेट किया गया। इसके बाद पुलिस ने एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम तेलंगाना के लिए रवाना हुए। ठगों का स्थाई ठिकाना नहीं होने से उन्हें पकड़ना मुश्किल हो रहा था। आखिरकार टीम के सदस्यों ने तेलंगाना के करीम नगर, इंदाराम एवं मनचिरियान में लगातार पतासाजी करते हुए आरोपी को मनचिरियान तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम उस्मान उर्फ डॉ. रहमान मलिक होना बताया। घटना के संबंध में जब और पूछताछ की गई तो अन्य साथी सोनू मोहम्मद और अख्तर निवासी राजस्थान के साथ मिलकर ठगी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। टीम के सदस्यों ने ठगी में संलिप्त आरोपी सोनू मोहम्मद और अख्तर को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों ने सफेद दाग दूर करने के लिए दवा उपलब्ध कराने के नाम पर और भी कई लोगों से लाखों की ठगी करना स्वीकार किया है।

Search

Archives