यह घटना मंगलवार देर रात करीब 3 बजे की है. बताया जा रहा कि एटीएम में करीब 11 लाख 48 हजार रुपए थे. सुधांशु बघेल थाना प्रभारी कुम्हारी दुर्ग के नेतृत्व में एएसआई मानसिंह सोनवानी, आरक्षक राजकुमार सिंह, देवप्रकाश वर्मा, चालक यशवंत साहू ने रात्रि में गश्त के दौरान अपनी सूझबूझ और दक्ष पुलिसिंग से यह सफलता पाई और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा.
पुलिस की इस कार्रवाई पर दुर्ग आईजी आनंद छाबड़ा ने टीम को प्रोत्साहन के लिए 10,000 रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है. पकड़े गए तीनों आरोपियों की उम्र 17 से 18 साल बताया जा रहा है. ये आरोपी बिना नंबर प्लेट के बाइक का इस्तेमाल कर रहे थे.