रायपुर। रईस बनने की चाहत में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी कर अमीर बनने की चाह रखने वाला यह युवक रायपुर और आंध्रप्रदेश में चोरी की घटना को अंजाम देता था। अप्रैल के महीने में इसने रायपुर के रिटायर्ड आरटीओ अफसर के घर लाखों की चोरी की थी। करीब 25 लाख के गहने व 1 लाख नगदी चोरी कर युवक फरार हो गया था। मामले की शिकायत के बाद से रायपुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी के गिरफ्तारी के बाद इसने चोरी के राज खोले।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए चोर का नाम डी रवि राव है जो ओडिशा का रहने वाला है। पूछताछ में इसने बताया कि वह थाना खम्हारडीह इलाके के गीतांजली नगर में अब्दुल गनी के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गनी खान ने पुलिस को करीब 50 से 60 लाख तोला के गहने व नगदी की चोरी होने की जानकारी दी थी। इसमें सोने का चंदन हार, सोने की चैन, सोने का हार, 4 सोने की चूड़ी, डायमंड लगी 7 सोने की अंगूठी, सोने की 3 अंगूठी जिसमें सोने से महंगा प्लेटिनम लगा हुआ था, प्लेटिनम लगा कान के टाॅप्स 3 जोड़ी, डायमंड लगा हुआ 16 जोड़ी कान के सोने के टाॅप्स सहित नगदी शामिल थे।
0 ऐसे पकड़ाया
इस बड़ी चोरी की शिकायत के बाद पुलिस के होश उड़ गए। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस पुराना रिकार्ड खंगालने के साथ ही पूछताछ शुरू की। काफी दिनों तक इलाके में पुराने बदमाशों की खबर पुलिस लेती रही। इसी दौरान डी रवि राव के बारे में पुलिस को जानकारी मिली कि वह कुछ दिनों से रायपुर से गायब था और लौटने के बाद मकान लिया है। पुलिस को यह भी पता चला कि डी रवि महंगे शौक पूरा कर रहा है, खूब शाॅपिंग कर रहा है, रवि ढाबों पर हर रोज दावत करता है, सिनेमा देख रहा है। इससे शक गहराया और डी रवि को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में डी रवि ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकारा। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के सोने, डायमंड जड़ित प्लेटिनम के जेवरात, 24 तोले गहने के साथ ही करीब 85 हजार 500 रूपए नगदी बरामद किए हैं। इस तरह पुलिस ने इनके पास से मात्र 16 लाख का माल बरामद किया है। पुलिस आरोपी से उन सराफा कारोबारियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है जहां उन्होंने जेवरात खपाए हैं।
0 ऐसे दिया था घटना को अंजाम
पूछताछ में डी रवि ने पुलिस को बताया कि वह रिटायर्ड अफसर के घर छत के रास्ते घुसा था। आलमारी को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गया था। आरोपी इससे पहले भी आंध्रप्रदेश में भी चोरी के मामले में जेल की सजा काट चुका है। आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि वह अमीर बनकर शादी करना चाहता था।
दरअसल घटना के कुछ दिन पहले अब्दुल गनी अपने गांव रेंगाखार कवर्धा गए हुए थे और घटना के दिन घर की सुरक्षा में तैनात केयर टेकर सो रहे थे। 15 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे केयरटेकर सुशील सोनानी ने फोन पर घटना की जानकारी अब्दुल गनी को दी थी। इसके बाद अब्दुल गनी ने रायपुर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।