रायपुर। पूर्व मंत्री कवासी लखमा शुक्रवार सुबह ईडी के दफ्तर पहुंचे। 2000 करोड़ रूपए के शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को समन जारी किया था। कवासी लखमा रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय उपक्षेत्र कार्यालय पहुंचे हैं, जहां उनसे शराब घोटाले मामले में पूछताछ की जाएगी। बता दें कि जिस समय शराब घोटाला उजागर हुआ था उस समय कोंटा विधानसभा सीट से विधायक कवासी लखमा राज्य के आबकारी मंत्री थे।
28 दिसंबर को पड़ी थी रेड- 28 दिसंबर को पूर्व मंत्री कवासी लखमा उनके बेटे सहित अन्य लोगों के घर ईडी ने छापामार कार्रवाई की थी। इस छापे के बाद ईडी ने यह जानकारी दी थी कि शराब घोटाले से जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं जो कवासी लखमा से जुड़े हैं। जिसके बाद ईडी ने कवासी को पूछताछ के लिए समन जारी किया था।
शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर कवासी ईडी दफ्तर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, ईडी पूछताछ के बाद इन्हें कोर्ट में पेशकर आगे भी पूछताछ जारी रखने के लिए गिरफ्तारी की मांग भी कर सकती है।
बता दें प्रदेश में शराब घोटाले को लेकर ईडी लंबे समय से कार्रवाई कर रहे हैं। इस मामले में कई अधिकारी और नेताओं के रिश्तेदार जेल में हैं। रायपुर मेयर के भाई भी शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं।