Home » प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हुई कोण्डागांव की बेटी हेमबती नाग
छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हुई कोण्डागांव की बेटी हेमबती नाग

रायपुर। कोंडागांव की बेटी हेमबती नाग को वीर बाल दिवस पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हेमबती नाग को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित समारोह में सात श्रेणियों में 17 बच्चों को नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड दिया गया। नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड देने के बाद राष्ट्रपति ने सभी पुरस्कार विजेता बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों ने असाधारण काम करते हुए अद्भुत उपलब्धियां हासिल की हैं। देश के बच्चों के लिए एक मिसाल कायम की है।

दिल्ली में हेमबती नाग को नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड मिलने पर सीएम विष्णुदेव साय ने खुशी जताई हैं। उन्होंने एक्स पर हेमबती को ये सम्मान मिलने पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सीएम ने लिखा-” शाबाश बिटिया! राष्ट्रीय जुडो खिलाड़ी, कोंडागांव की बिटिया हेमबती नाग को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलना पूरे प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है। हेमबती ने कठिन परिस्थितियों में भी अपना हौसला नहीं खोया। अपनी अथक मेहनत और कड़े संघर्ष से कई पदक जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया। हमारी सरकार ऐसे प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने और उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। निश्चित ही बिटिया की यह उपलब्धि प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बिटिया हेमबती को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।”

Search

Archives