Home » अब होगा शराब घोटाले का पर्दाफाश, 16 हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल
छत्तीसगढ़ रायपुर

अब होगा शराब घोटाले का पर्दाफाश, 16 हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल

रायपुर। प्रदेश में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के मामले में ईडी ने मंगलवार को रायपुर कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दिया है। 5 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में 16 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है।

मामले से संबंधित दस्तावेजों को एक बड़ी पेटी में कोर्ट लाया गया। इन दस्तावेजों के जरिए बताया गया कि आरोपियों ने सरकारी सिस्टम का दुरूपयोग करते हुए भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। इन 16 हजार पन्नों की चार्जशीट में कारोबारियों और अधिकारियों के बीच हुए व्हाट्सएप् चैट से लेकर शराब घोटाले के सिंडिकेट के बीच कामकाज का ब्यौरा है।

बता दें कि ईडी ने छापेमारी कर आबकारी विभाग में हुए 2 हजार करोड़ रुपए घोटाले को उजागर किया था। मामले में ईडी ने रायपुर नगर निगम के मेयर के बड़े भाई अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, पप्पू ढिल्लन, अरविंद सिंह और अरुण पति त्रिपाठी को आरोपी बनाया है। ईडी ने रायपुर कोर्ट में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत के सामने आरोपियों के खिलाफ करीब 16 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल किया। ईडी का दावा है कि साल 2019 से 2022 के बीच प्रदेश में बड़ा शराब घोटाला किया गया है, जिसमें 2 हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के अहम सबूत भी मिले हैं।