Home » नाबालिग बच्चों ने ऑनलाइन मंगाया 48 बटनदार चाकू, 2 बड़े तलवार भी, पुलिस ने किया जब्त, पुलिस ने परिजनों को किया तलब
छत्तीसगढ़ रायपुर

नाबालिग बच्चों ने ऑनलाइन मंगाया 48 बटनदार चाकू, 2 बड़े तलवार भी, पुलिस ने किया जब्त, पुलिस ने परिजनों को किया तलब

बालोद। बालोद जिला पुलिस ने होली के मद्देनजर 48 चाकू, 2 तलवार समेत 50 धारदार हथियार जब्त किया है। चाकू और तलवार ऑनलाइन मंगाए गए थे और इसे मंगवाने वाले सभी आरोपी नाबालिग हैं। सोमवार को पुलिस ने नाबालिगों के परिजनों को सूचित किया और चाकू जमा करवाया है। नाबालिगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर घर भेज दिया है।बालोद जिला पुलिस द्वारा होली में कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए संदिग्धों की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ऑनलाइन माध्यमों से अवैध चाकू और तलवार ऑर्डर करने की जानकारी मिली थी। एसपी डॉ जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बालोद जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में साइबर सेल द्वारा एक टीम गठित की गई। इस टीम द्वारा फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसे ऑनलाइन शॉपिंग एप से अवैध हथियार, चाकू या तलवार मंगाने वालों की जानकारी ली जा रही थी। कंपनी ने उन सभी खरीदारों की जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई, जो इस तरह से धारदार हथियार मंगवा रहे थे। इसके बाद पुलिस टीम ने सभी थाना क्षेत्रों में जाकर ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों से चाकू बरामद किए हैं।चाकू मंगाने वाले बच्चों की उम्र 13 से 17 वर्षऑनलाइन माध्यम से चाकू और तलवार मंगाने वाले नाबालिगों की उम्र 13 से 17 वर्ष के बीच है। जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली, तो उनके माता-पिता को सूचित कर उनके समक्ष चाकू जमा कराया गया है और उन्हें समझाइश भी दी गई है। बालोद जिले में 134 लोगों की तस्दीक की गई, जिनसे पेन चाकू, बटन चाकू और बड़ी तलवार जब्त की गई है।

Search

Archives