Home » अधिकारी की पत्नी ने मोवा ब्रिज से ट्रेन के सामने लगाई छलांग, मौत
रायपुर

अधिकारी की पत्नी ने मोवा ब्रिज से ट्रेन के सामने लगाई छलांग, मौत

रायपुर। अधिकारी की नाराज पत्नी द्वारा ट्रेन के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है, पुलिस की जांच जारी है।

पुलिस के अनुसार महिला ने मोवा ब्रिज से ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दी है। घटना की सूचना मिलने पर पंडरी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि रायपुर विधानसभा के महालेखाकार कार्यालय में पदस्थ अधिकारी दीपक मीणा की पत्नी शारदा मीणा ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है।

चर्चा है कि अधिकारी दीपक मीणा किसी काम से मुंबई गए हुए थे। वहां से लौटने के बाद कहीं कार से घूमने निकल गए। इसके बाद रात करीब 1 बजे वे घर पहुंचे। इसे लेकर पत्नी काफी नाराज थी, पति के मुंबई से लौटने के तुरंत बाद घूमने निकल जाने और देर रात तक वापस आने पर गुस्साई पत्नी ने उनके रात में लौटने से घर का दरवाजा नहीं खोला। करीब दो घंटे के बाद पत्नी ने घर का दरवाजा खोला।

रविवार सुबह 5 बजे शारदा मीणा घर से बाहर निकल गई और मोवा ओवरब्रिज के पास ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दे दी। पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद की भी चर्चा है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।