Home » चुनाव आयोग को भेजा गया 6 आईएएस व 9 अफसरों का पैनल, आज-कल में हो सकती है कलेक्टर, एसपी की पोस्टिंग
छत्तीसगढ़ रायपुर

चुनाव आयोग को भेजा गया 6 आईएएस व 9 अफसरों का पैनल, आज-कल में हो सकती है कलेक्टर, एसपी की पोस्टिंग

रायपुर। आचार संहिता लगते ही आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर्स और एसपी हटाए गए हैं, इसलिए उनकी जगह पर नई पोस्टिंग के लिए 6 आईएएस और 9 अफसरों के नामों का पैनल बनाकर आयोग को भेजा गया है।

भेजे गए आईएएस-आईपीएस के नामों का पैनल, बुधवार को चुनाव आयोग द्वारा हटाए गए एसपी कलेक्टर्स के स्थान पर नई नियुक्ति होगी। 10 आईएएस पहले से चार राज्यों में प्र्यवेक्षक बनाए जा चुके हैं, सभी कलेक्टर रैंक के ही आईएएस हैं। हटाए गए एसपी के लिए 9 नामों के पैनल में ज्यादातर गृह विभाग को बटालियन के सेनानियों पर निर्भर होना पड़ा है इसलिए भेजे गए वैकल्पिक नामों के पैनल में अधिकांश कमांडेंट हैं। माना जा रहा है कि आज देर रात या फिर कल दोपहर तक आयोग नए कलेक्टर, एसपी की पोस्टिंग कर देगा।

बता दें आयोग एक पद के लिए तीन नामों का पैनल मांगता है। चुनाव आयोग ने दो कलेक्टरों को हटाया है, इसलिए उनकी जगह पर नई पोस्टिंग के लिए 6 आईएएस अधिकारियों के नाम भेजे गए हैं। इनमें 2008 बैच से लेकर 2012 बैच के आईएएस अफसरों के नाम शामिल हैं। आयोग को राज्य में 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले नियुक्त करना होगा। क्यांेकि पहले जिन 20 सीटों के लिए 13 से नामांकन शुरू होना है उनमें राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा को आयोग ने हटाया है।