Home » इस अवैध सामान को खपाने ग्राहक की तलाश कर रहे थे दो युवक, पीछे से आ गई पुलिस, गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ रायपुर

इस अवैध सामान को खपाने ग्राहक की तलाश कर रहे थे दो युवक, पीछे से आ गई पुलिस, गिरफ्तार

रायपुर। प्रतिबंधित सिरप के साथ आमानाका थाना पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

दरअसल आमानाका थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आमानाका क्षेत्रांतर्गत हीरापुर स्थित पेट्रोल पम्प के पास दोपहिया वाहन सवार दो व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित सिरप रखें है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए दोपहिया वाहन एवं हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा।

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सिराज अहमद उर्फ बबलू एवं इमरान खान उर्फ मोन्टू निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों ने जब उनके पास रखे बैग की तलाशी ली तो बैग में प्रतिबंधित सिरप रखा होना पाया।
इनके कब्जे से पुलिस ने 150 नग प्रतिबंधित सिरप कोडिन तथा घटना में प्रयुक्त 1 नग दोपहिया वाहन जब्त किया है। दोनों आरोपियों सिराज अहमद उर्फ बबलु 45 साल निवासी ज्योति नगर महंत तालाब के पास कोटा थाना सरस्वती नगर, इमरान खान उर्फ मोन्टु 25 साल निवासी टाटीबंध रोटरी नगर आमानाका के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।