रायपुर/धमतरी। अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोटियाडीह चौक के पास शनिवार दोपहर नकाबपोश लुटेरों ने एक कार सवार को कट्टा दिखाकर 20 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। तीनों आरोपी स्कॉर्पियों में सवार थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी स्कॉर्पियों से रायपुर की तरफ भागे थे। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। धमतरी क्राइम ब्रांच तुरंत आरोपियों की तलाश में रायपुर के लिए रवाना हुई।
बताया जा रहा है कि व्यापारी अपनी कार से धमतरी जा रहे थे, तभी पीछे से एक स्कॉर्पियो आई और उनकी कार को जोर से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पेड़ से जा भिड़ी और बुरी तरह से टूट-फूट गई। कार रुकते ही स्कॉर्पियो में सवार तीन नकाबपोश बदमाश बाहर निकले। उनके हाथ में कट्टा और चाकू जैसे हथियार थे। बदमाशों ने व्यापारी और कार में बैठे दो अन्य लोगों के साथ मारपीट की। एक युवक के सिर पर कट्टा रखकर धमकाया गया। दूसरे युवक को बुरी तरह पीटा गया। तीसरे युवक को कार से खींचकर बाहर फेंका गया और पास के जंगल की ओर धकेल दिया गया। इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी से 20 लाख रुपये लूट लिए और स्कॉर्पियो में सवार होकर वहां से फरार हो गए।
घटना के बाद कार में बैठे तीनों लोग बहुत डर गए। वे किसी तरह अर्जुनी थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस तुरंत मौके पर गई और जांच शुरू की। कार का नंबर CG08AU4942 बताया गया है, जो काफी नुकसान पहुंची है। कार में सवार लोगों के नाम पुरुषोत्तम साहू (जो मुंशी का काम करते हैं), राजेश साहू (ड्राइवर) और मोहित साहू बताए जा रहे हैं। ये तीनों राजनांदगांव से धमतरी जा रहे थे। वे धान के पैसे लेकर किसी व्यापारी को देने के लिए निकले थे।
पुरुषोत्तम साहू ने पुलिस को बताया कि जिस स्कॉर्पियो में लुटेरे आए थे, उसका नंबर CG08N1647 था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। स्कॉर्पियो में आए तीनों बदमाश नकाब पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस आसपास के इलाके में जांच कर रही है साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।