Home » डिवाइडर से टकराई सिंहदेव की कार, बाल-बाल बचे
रायपुर

डिवाइडर से टकराई सिंहदेव की कार, बाल-बाल बचे

रायपुर। रायपुर से अकलतरा जा रहे टीएस सिंहदेव के काफिले में आगे चल रही गाड़ी दामाखेड़ा के बाद दरचुरा के समीप एक दो पहिया वाहन चालक को बचाने के फेर में डिवाइडर से जा टकराई। घटना में मंत्री टीएस सिंहदेव बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद कार के दोनों चक्के फट गए। सुखद रहा कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और न ही किसी को गंभीर चोटें आई।
हादसे के संबंध में टीएस सिंहदेव ने अकलतरा में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि आते समय विध्न आ गया था दो पहिया वाहन चालक को बचाने के चक्कर में चालक ने गाड़ी को तेजी से काटने का काम किया। चालक ने गाड़ी को काटने की कोशिश की पर डिवाइडर से टकराई लेकिन किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई।

Search

Archives