Home » कोचिंग सेंटर में ताला लगाकर कौटिल्य एकेडमी का डायरेक्टर फरार, छात्रों से की लाखों ठगी, कर्मचारियों को भी नहीं दिया सैलरी
रायपुर

कोचिंग सेंटर में ताला लगाकर कौटिल्य एकेडमी का डायरेक्टर फरार, छात्रों से की लाखों ठगी, कर्मचारियों को भी नहीं दिया सैलरी

रायपुर। कौटिल्य एकेडमी के डायरेक्टर ने छात्रों को लाखों का चूना लगाया है। यूपीएससी, पीएससी, व्यापमं की भर्ती परीक्षा में पास कराने और नौकरी लगाने का झांसा देकर कौटिल्य एकेडमी ने एक दर्जन छात्रों से 21 लाख की ठगी कर ली है।

डायरेक्टर ने छात्रों से पैसा लिया, उसके बाद कोचिंग सेंटर में ताला लगाकर फरार हो। छात्र कोचिंग सेंटर के चक्कर काट रहे हैं। वहीं अब यह भी बात सामने आ रही है कि कोचिंग सेंटर के कर्मचारियों और शिक्षकों को सैलरी भी नहीं मिली है। पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस अफसरों ने बताया कि पवन तांडेश्वर और रूबी मजूमदार ने जीई रोड डंगनिया इलाके में कौटिल्य एकेडमी शुरू की थी। यह एकेडमी यूपीएससी, पीएससी और व्यापमं की भर्तियों की तैयारी कराती थी। कोचिंग का दावा था कि उनकी संस्थान से कई आईपीएस, आईएएस, डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी निकले हैं। वह छात्रों को अच्छे नोट और कंटेंट देकर परीक्षा में सफल करने का दावा करती थी। सेजबहार की पलक ने तीन माह पहले 1.73 लाख रुपए देकर कोचिंग में एडमिशन लिया। उन्हें अक्टूबर में क्लास चालू करने का दावा किया था। जब वह अक्टूबर में कोचिंग पहुंची तो ताला लगा हुआ था।

यूपीएससी की तैयारी कर रही तनीशा सेठिया, प्रियंका नाग, लावण्या सातपुते ने 90-90 हजार, रोशनी जायसवाल 1.50 लाख, सायली लांगे, नेहा देवांगन, जैनब ने 1.20-1.20 लाख, दिप्ती सिंह ने 1.15 लाख, रितू यादव ने 1.10 लाख सहित अन्य छात्रों ने हजारों रुपए दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया है, जांच जारी है।