Home » सीएम भूपेश के निवास पर देर रात 7 घंटे तक चली बैठक, इन बातों पर हुई चर्चा, ये दिग्गज नेता रहे शामिल
छत्तीसगढ़ रायपुर

सीएम भूपेश के निवास पर देर रात 7 घंटे तक चली बैठक, इन बातों पर हुई चर्चा, ये दिग्गज नेता रहे शामिल

रायपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टियों के बीच बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। इसी क्रम में बीती देर रात तक छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर बड़ी बैठक हुई, जो करीब 7 घंटे से ज्यादा समय तक चली। बैठक में सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत, मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा को लेकर की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सहित बाकी नेता भी मौजूद रहे।