Home » राजधानी के अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ता और पुलिस टीम मौके पर पहुंची
छत्तीसगढ़ रायपुर

राजधानी के अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ता और पुलिस टीम मौके पर पहुंची

रायपुर। राजधानी के एक निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अस्पताल प्रबंधन की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घंटों जांच के बाद अस्पताल के अंदर से किसी तरह के बम का सुराग नहीं मिल पाया है। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर तैनात है।

मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा थाना क्ष्ज्ञेत्र स्थित एमएमआई अस्पताल के ओपीडी इंचार्ज के मोबाईल पर एक अंजान नंबर से कॉल आया था। इस कॉल की सूचना के बाद एमएमआई अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता भेजा गया। अस्पताल के कोने कोने की जांच की गई, लेकिन कहीं पर भी बम या विस्फोटक जैसी वस्तु नहीं मिली। बहरहाल फोन करने वाला कौन था और उसकी मंशा क्या थी, इसकी जांच की जा रही है। टिकरापारा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।