Home » फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली करते तीन आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ रायपुर

फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली करते तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली करते तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को रौब दिखा रहे थे। इतना ही नहीं तीनों आरोपी कार में सायरन और नीली बत्ती भी लगा रखे थे। आरोपी हाइवा को रोककर खुद को पुलिस बताकर वाहन का कागजात दिखाने को कहते थे। नहीं देने पर गाड़ी को पुलिस थाने में डाल देने की धमकी भी देते थे।

मामले में रायपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 854/2024 धारा 308(2), 205, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध  कर मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को हिरासत में लेकर  कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपराध करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद तीनों आरोपियों  प्रवीण चन्द्राकर  24 वर्ष निवासी जामगांव आर थाना जामगांव जिला दुर्ग हाल, काठाडीह रायपुर थाना टिकरापारा जिला रायपुर, भागवत वैष्णव 35 वर्ष साकिन छिलपावन झलप थाना पटेवा जिला महासमुन्द हाल पुराना धमतरी रोड डुण्डा थाना मुजगहन जिला रायपुर व निखिल कुमार बाधमारे  23 वर्ष साकिन दुरीडीह थाना पटेवा जिला महासमुन्द हाल बैरन बजार थाना कोतवाली जिला रायपुर को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया गया।

Search

Archives