Home » दुकानदार को डरा-धमकाकर लूट की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर

दुकानदार को डरा-धमकाकर लूट की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर।  दो बदमाशों ने मिलकर दुकानदार को डरा धमका कर लूट की कोशिश की है।  मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिनेश वर्मा ने छह मार्च को रात 9 बजे अपनी दुकान शक्ति पारा उरकुरा में बैठा था। उसी समय रोशन सिंह और विशेष सिंह दुकान आकर सामान और पानी पाउच मांगे। दुकानदार ने दोनों को सामान देने से इंकार कर दिया। बदमाशों ने दुकान के अंदर जबरन घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट की।

इतना ही नहीं धमकी देते हुए दुकान के गल्ले से पैसा लूटने का प्रयास भी किये। इस पर दुकानदार ने जोर-जोर से चिल्लाने लगे। मौके पर दुकान मालिक के भांजा आदित्य वर्मा और मोहल्ले का जुगल वर्मा आवाज सुनकर दुकान पर आये तो दोनों आरोपी फरार हो गये।

दोनों आरोपी गिरफ्तार- प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध कमांक 329/25 ण्रीर 309(5),331(4),3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण के दोनों आरोपी रोशन सिंह (24वर्ष) और विशेष सिंह (19वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Search

Archives