बेमेतरा। पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो तस्कर को पकड़ा है।
नांदघाट पुलिस के अनुसार होलिका दहन के दिन शराब की अवैध बिक्री व परिवहन करने वाले दो आरोपियों के विरूद्ध 34 ;2द्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इनके पास से कुल 35 पेटी शराब कीमत दो लाख एक हजार 600 रूपए व परिवहन के लिए उपयोग में लाई गई चार पहिया वाहन कीमत करीब 4 लाख रूपए कुल कीमती 6 लाख एक हजार 600 रूपए जब्त किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों मनोज यादव पिता देबू यादव 28 साल, राजनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर, कुलदीप वर्मा पिता दयाशंकर वर्मा 32 साल खोंधापानी मनेंद्रगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी नांदघाट प्रेम प्रकाश अवधिया, प्रधान आरक्षक जसवंत जांगडे, योगेश यादव, दुर्गेश तिवारी, आरक्षक प्रताप यादव, आकाश सिंह, हीरालाल साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
