जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग से नाराज था। गुस्से में आकर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी को किडनैप कर लिया और एक जगह पर ले जाकर उसके दोनों कान के निचले हिस्से काट दिए। इस दौरान उसने फायरिंग भी की, जिसमें गोली प्रेमी के पेट में लग गई।
घायल प्रेमी को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद से पति व उसके साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। घटना जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र की है। डीसीपी राजर्षी राज ने बताया कि बिलाड़ा निवासी प्रेमसुख विश्नोई की पत्नी से रमेश विश्नोई फोन पर बातें करता है। इसके लिए उसने उसे मोबाइल भी दे रखा है। प्रेमसुख को इस बात का पता था। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच कई बार विवाद भी हुआ।
कान के नीचे का हिस्सा काटा
पुलिस के मुताबिक, प्रेमसुख की रमेश से रंजिश भी हो गई। रमेश ट्रक चलाता है। बुधवार देर रात 2 बजे रमेश विश्नोई ने प्रेमसुख की पत्नी से बात की थी। इससे नाराज होकर प्रेमसुख ने अपने साथियों के साथ उसका पता लगाना शुरू किया। उसे पता चला कि रमेश बोरानाड़ा स्थित पेप्सी फैक्ट्री के लिए चीनी लाया है।
इस पर वह वहां अपने साथियों के साथ पहुंचा और ट्रक में सो रहे रमेश का अपहरण कर लिया। फिर दोनों कान के नीचे का हिस्सा काट दिया। साथ ही उस पर गोलियां भी चलाईं। फायरिंग के दौरान उसके पेट मे गोली भी लगी है। जिसका मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दोस्तों के साथ मिलकर किया अपहरण
बोरानाडा थाना अधिकारी शकील खान ने बताया कि लाम्बा गांव निवासी रमेश कुमार ने एक रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया गया कि वह पेप्सी फैक्ट्री में गाड़ी लेकर आया था, इस दौरान उनके ही गांव के प्रेमसुख और अन्य लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट की।
पुलिस में दी गई रिपोर्ट के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल से सबूत जुटा रही है। डीसीपी वेस्ट राजश्री राज वर्मा ने बताया कि रात 2 बजे फायरिंग की घटना हुई है, जिसके लिए पुलिस की टीम आरोपियों के पीछे लगी हुई है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।